कटारिया ही मेवाड का एकमात्र शेर
सहकारी बैंकों के चुनाव में जहाँ महिला समृद्धि अर्बन कॉपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव में कटारिया और मेवाड़ में भाजपा की साख दांव पर थी वहीँ भाजपा सूत्रों के अनुसार वसुंधरा समर्थित विरोधी ताराचंद जैन के पास अपना कद बढाने की चुनौती थी. उधर महिला अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव में कटारिया के विश्वास पात्र माने जाने वाले प्रमोद सामर को चुनाव जीतकर लाने को चुनौती थी. जैसा की अब तक होता आया है, कटारिया ने तो अपनी पुरानी आदत के अनुसार साम, दाम, दंड और भेद अपनाकर महिला समृद्धि अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव में अपनी विजयी पताका फहरा दी लेकिन बाकी दोनों नेता सामर और जैन एक बार फिर कटारिया के सामने गच्चा खा गए. सोमवार देर रात आये परिणामों में कटारिया समर्थित सभी ११ उम्मीदवार विजयी रहे. बैंक की निवर्तमान अध्यक्ष किरण जैन ताराचंद जैन के सगे छोटे भाई की पत्नी हैं. रात को ताराचंद गुट के कई उम्मीदवारों को अपनी हार का आभास होते-होते वहां से खिसकने लगे. देर रात घोषित परिणामों में कमला लसोड, कांता देवी लोढा, किरण जैन, टीनू जैन, नीता मूंदड़ा, प्रणीता तलेसरा, मनीषा अग्रवाल, माधुरी जैन, विद्या किरण अग्रवाल, विमला मूंदडा और सुनीता (पिंकी) मांडावत विजयी रहे. विरोधी गुट के ताराचंद की बेटी सुषमा तक चुनाव नहीं जीत सकी.
विजयी घोषित होने के बाद निवर्तमान अध्यक्ष किरण जैन ने उदयपुर न्यूज़ को विशेष भेंट में कहा की यह जीत किसी मैं अपने मार्गदर्शक पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक गुलाब चंद कटारिया को समर्पित करती हूँ. ऐसे संघर्षपूर्ण माहौल में जीत किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरी पार्टी की और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है जिन्होंने दिन-रात एक कर दिया. बुधवार दोपहर किरण जैन ने अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल कर दिया था. उनके निर्विरोध अध्यक्ष चुनने की संभावना जताई जा रही है.
उधर महिला अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव में पूर्व की तरह ही कांग्रेस बोर्ड ही विजयी रहा. सामर एक बार फिर फिसड्डी साबित हुए. हालांकि भाजपा ने चुनाव के दिन वहां जाकर धांधली का आरोप जरूर लगाया फिर भी भाजपा का एक भी निदेशक नहीं जीत पाया.