देश भर से आयेंगे करीब ६० से अधिक कुलपति.
उदयपुर. पश्चिम क्षेत्रिय विश्वविद्यालय के कुलपतियों का सम्मेलन शुक्रवार से शुरू होगा. यह आयोजन अखिल विश्वविद्यालय संगठन नई दिल्ली के तत्वावधान में स्वर्ण जयंती अवसर पर हो रहा है. इसमें उच्च शिक्षा में प्रमुख चुनौतियों पर मंथन किया जायेगा. सम्मेलन में गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा आदि राज्यों के कुलपति भाग लेंगे. सिटी पेलेस के दरबार हॉल में प्रस्तावित उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन द्विवेदी होंगे. उदघाटन भाषण केंद्रीय मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी देंगे. इस सत्र की अध्यक्षता अखिल विश्वविद्यालय संगठन के अध्यक्ष प्रकाश चांदे करेंगे. विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने बताया की उदघाटन सत्र के बाद पहले तकनीकी सत्र में योजना आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. मोंटेकसिंह अहलुवालिया १२ वीं पंचवर्षीय योजना में उच्च शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण विषयक उद्बोधन देंगे.इसमें पंजाब इक्रियन की अध्यक्ष प्रो. इशर अहलुवालिया भी भाग लेंगी.बाद के सत्रों में विश्वविद्यालय में वित्तीय स्वायत्तता पर चर्चा होगी. इसकी अध्यक्षता इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविध्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डी. सी. छापरवाल करेंगे. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की और से अतिथियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. अगले दिन ३० जुलाई को भी दो सत्र होंगे. पहले सत्र की सरदार पटेल विश्वविध्यालय के कुलपति प्रो. हरीश पढ तथा दूसरे सत्र की प्रो. आर. के. शिवगांवकर करेंगे. त्रिवेदी ने कहा की यूजिसी का सेक्शन १२-बी दक्षिण राजस्थान के कॉलेजेस को बिलकुल सपोर्ट नहीं करता है. इस के अनुसार जनजाति क्षेत्र में खुले हुए कॉलेजेस को अनुदान नहीं मिल सकता जबकि आज सबसे ज्यादा जरुरत उन्ही को है. हमारे यहाँ बांसवाडा में लगातार कॉलेज खुल रहे हैं लेकिन इस सेक्शन के कारन उन्हें मदद नहीं मिल पा रही है. सम्मेलन के समन्वयक प्रो. डी. एस. चुंडावत ने बताया की सभी अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था होटल इन्दर रेजीडेंसी में की गयी है. सम्मेलन के समापन के बाद सभी कुलपति और विशिष्ठ अतिथि विश्वविध्यालय वाटिका में पौधरोपण करेंगे. छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. विजय लक्ष्मी चौहान ने बताया की ३१ जुलाई को मोहन लाल सुखाडिया की जयंती पर विश्वविध्यालय में स्थापना दिवस पर स्मृति व्याख्यानमाला सुविवि सभागार में सुबह ११ बजे होगी. इसमें कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल एवं सुखाडिया के प्रथम सचिव रहे डॉ. टी.एन.चतुर्वेदी मुख्य अतिथि होंगे. यह वर्तमान में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के अध्यक्ष हैं. इस अवसर पर एआईयू के प्रतिनिधि डॉ. सेमसन डेविड सहित अन्य अतिथि मौजूद थे. संचालन डॉ. संजय लोढा ने किया.
यूथ फेस्टिवल संभावित : एआईयू के प्रतिनिधि डॉ. सेमसन डेविड ने बताया की उदयपुर के सुविवि की मेजबानी को देखकर अखिल विश्वविद्यालय संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा की जायेगी और पश्चिम क्षेत्रिय विश्वविद्यालय का यूथ फेस्टिवल उदयपुर में कराया जायेगा.