उदयपुर. देश के करीब ७० विश्वविद्यालयों के कुलपति शुक्रवार से शुरू होने वाले कुलपति सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके लिए योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया गुरुवार दोपहर उदयपुर पहुंचेंगे. सम्मेलन में उच्च शिक्षा में हो रहे परिवर्तन, आदिवासियों की शिक्षा में अड़चन, शेक्षणिक ढांचे में सुधार आदि पर चर्चा की जायेगी. चार तकनिकी सत्र भी होंगे. कार्यक्रम में केंदीय मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी, कुलपति आई. वी. त्रिवेदी, एच. आर. एच. ग्रुप के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी शामिल होंगे.