उदयपुर. योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा की राजीव गाँधी से केंद्रो के निर्माण से पंचायतें मजबूत होगी और ग्रामीणों को इनसे विविध प्रकार का लाभ मिलेगा. वे यहाँ उदयपुर के दिन्क्ली स्थित स्कूल में राजीव गाँधी सेवा केंद्र के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा की राजीव अपने समय में भी पंचायतों को मजबूत करना जरूरी मानते थे. उन्हों विश्वास व्यक्त किया की इन केंद्रो के माध्यम से मिलने वाली सुविधा से ग्रामीण लाभान्वित होंगे. उन्होंने यहाँ केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया.