उदयपुर. चार्टर्ड अकाउंटेंट अब सीधे पीएचडी, नेट और स्लेट (राज्य पात्रता परीक्षा) की प्रवेश परीक्षा में बैठ सकेंगे. सीए की डिग्री को सीधे स्नातकोत्तर के समकक्ष मान लिया गया है. अब सीए विश्व विद्यालय और महाविद्यालय में शिक्षक बनने का मौका मिलेगा. यूजीसी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. अस्सोसिअशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सितिस एआईयू की डिप्टी सचिव डॉ. वीणा भल्ला ने बताया की चार्टर्ड अकाउंटेंट डिग्रीको लेकर कुछ सीमायें थी. कई विश्व विद्यालयों में उन्हें प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र नहीं माना जा रहा था.