विकास के लिए आगे आयें खनिज उद्यमी
उदयपुर. सुखाडिया विश्वविध्यालय के कुलपति प्रो आई वी. त्रिवेदी ने कहा की अब हमें भी अपने बच्चों को बराक ओबामा की तरह डराना होगा की पढ़ लो वर्ना फ़िलीपीन्स, निकारागुआ के बच्चे तुम्हारा तोजगार छीन लेंगे. अब तक तो ओबामा भारतीय बच्चों का दर बताते रहे हैं लेकिन दो दशक के बाद भी उच्च शिक्षा में हम उत्कृष्टता नहीं ला पाए हैं. वे शनिवार को पश्चिम क्षेत्र के कुलपतियों के आयोजित सेमीनार के दूसरे दिन समापन सत्र पर संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कहा की दक्षिण राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से भी आधा है. इसके लिए खनिज उद्यमियों को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा की इस मानसून सत्र में माईन्स एंड मिनरल्स बिल २०११ आने वाला है जिसके तहत गैर कोयला खदान मालिकों को अपनी रोयल्टी के बराबर आदिवासी क्षेत्रों में प्रभावित लोगों के विकास पर खर्च करना होगा. बिल अभी पास नहीं हुआ है लेकिन आर एस एस एम की तर्ज पर आन्ध्र प्रदेश मिनरल डवलपमेंट कॉरपोरशन ने आदिलाबाद के उतनूर क्षेत्र में ओरियंटल सीमेंट के लाभ से २० प्रतिशत उच्च शिक्षा पर खर्च करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा की आर एस एस एमएवं हिन्दुस्तान जिंक जैसे खनिज उद्योगों को कॉर्पोरट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा की अगले एक दशक में भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र होगा जहाँ औसत उम्र २९ वर्ष होगी.