उदयपुर. समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा की अंग्रेज चले गए लेकिन काले अंग्रेज रह गए जो देश की जनता पर अत्याचार कर रहे हैं. वे राजसमन्द जिले की निर्मल ग्राम पंचायत पीपलांत्री में आयोजित जन समूह को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा की लोकपाल विधेयक के विरोध में केवल अन्ना अकेले आंदोलन नहीं कर रहे हैं बल्कि देश की जनता और युवाओं को आगे आना होगा. अगर सरकार ने विधेयक में सुधार नहीं किया तो १६ अगस्त से धरना तय है. उन्होंने युवाओं का आव्हान किया की वे आगे आयें. अगर देश के युवा जाग गए तो ऐसी कई भ्रष्टाचार समर्थक सरकारों को सड़क पर आ जाएँगी. उन्होंने कहा की जिस प्रकार पीपलांत्री और रेलेगांव सिद्धि का विकास हुआ है, उसी प्रकार देश का विकास होना चाहिए.