सुखाडिया स्मृति व्याख्यान
उदयपुर. आधुनिक राजस्थान के निर्माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया की जयंती पर सुखाडिया विश्व विद्यालय की और से आयोजित व्याख्यान में डॉ. टी. एन. चतुर्वेदी ने कहा की यह व्याख्यान मात्र एक औपचारिकता नहीं है बल्कि निरंतर प्रक्रिया है. सुखाडिया एक लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने दूर दृष्टि सोच के आधार पर पिछड़े राज्य की गिनती में आने वाले राजस्थान की काय पलट कर रख दी. शिक्षा के प्रति उनकी सोच के कारण ही राज्य में उच्च शिक्षा का विकास हुआ. मुख्य अतिथि डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा की सुखाडियाजी का व्यक्तित्व नौजवानों के लिए अनुकरणीय रहा. समाज में परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए. अध्यक्षीय उदबोधन में सुविवि कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी न कहा की उनकी दृष्टि में शिक्षकों का स्थान सदैव सर्वोच्च रहा. वे मानते थे की शिक्षक ही समाज में परिवर्तन के वास्तविक सूत्रधार होते है. धन्यवाद कनिका शर्मा ने दिया.