उदयपुर. रोटरी क्लब हेरिटेज ने अपने चार्टर दिवस पर सीसारमा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय को निशुल्क वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर अनूठा तोहफा दिया. विद्यालय परिवार के अलावा गाँववासी भी गर्मियों में विद्यालय के बहार लगे हैण्ड पम्प से शुद्ध पानी पी सकेंगे. क्लब ने सिस्टम लगाकर उसका कनेक्शन सीधे हैण्ड पम्प से करवा दिया. अध्यक्ष अनुभव लाडिया ने बताया की सिस्टम के जानकार डॉ. पी. सी. जैन ने बच्चों को वर्षा जल के सरंक्षण के बारे में जानकारी दी. बच्चों ने भी सिस्टम के रख रखाव की जिम्मेदारी ली. क्लब के मानद सदस्य डॉ. जैन ने विद्यालय को वर्षा जल संरक्षण मित्र बनाया. सचिव दीपक सुखाडिया ने बताया की इससे गाँव में पानी की किल्लत से मुक्ति मिलेगी. इस दौरान डॉ. दीपक शर्मा, संजीव जोधावत, ऋषि कोठारी, संजय कोठारी, राहुल भटनागर, देवेन्द्र सचान आदि मौजूद थे.