मेनका गांधी एवं हेगड़े को तरुण क्रांति अवार्ड
उदयपुर। तरुण क्रांति अवार्ड की घोषणा मंगलवार को मुनि तरुण सागर के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में की गई। तरुण क्रांति मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वल पाटनी ने बताया कि इस वर्ष का तरुण क्रांति अवार्ड जीव दया व शाकाहार के लिए सांसद मेनका गांधी एवं समाजसेवा के लिए कर्नाटक के पद्मभूषण डॉ. वीरेंद्र हेगड़े को दिया जाएगा। आयोजन में देशभर से हजारों लोगों के आने की उम्मीद है.
10 अगस्त को मिलेगा सम्मान
10 अगस्त को मुनिश्री प्रवचन सत्संग के दौरान लगभग 40 हजार लोगों की उपस्थिति में इसे प्रदान करेंगे। समारोह में विश्वेश्वर भट्ट, संजय पाटिल, सुरेन्द्र हेगड़े, वीरेंद्र कुमार जैन, सुनील जैन तथा धर्मपाल जैन भी उपस्थित रहेंगे। इस अवार्ड में 51 हजार नकद, ट्राफी व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
आजादी की दूसरी लड़ाई
राष्ट्र संत मुनि तरुण सागर ने कहा की भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे का आंदोलन आजाद भारत में आजादी की दूसरी लड़ाई है. अन्ना हजारे किसी व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि देश की जनता की आवाज़ है. सरकार अंधी व बहरी हो गयी है इसलिए कुछ लोगों को आदमी की असली तस्वीर दिखने के लिए सामने आना पड़ा है. उन्होंने कहा की भारत युवाओं का राष्ट्र है फिर भी लगता है भारत बुढ़ापे की दहलीज़ पर खड़ा है.