किशनगढ़-उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग
उदयपुर. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण किशनगढ़-उदयपुर-अहमदाबाद तक बनने वाले अब तक की सबसे बड़ी निविदा के तहत सिक्स लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अगले २६ वर्षों में जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर से करीब ३२ हज़ार करोड रुपये वसूल करेगा और निश्चय ही इसका असर उस मार्ग से निकलने वाले वाहन चालकों के जेब पर पड़ेगा. गत दिनों दिल्ली में हुई नीलामी में यह निविदा जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम खुली. इसकी अनुमानतः लागत करीब ५५०० करोड रुपये आएगी. अगले ३-४ वर्षों में यह मार्ग बन कर तैयार हो जायेगा. जीएमआर इसके बदले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को २६ वर्षों तक ६३६ करोड रूपए प्रतिवर्ष ५ प्रतिशत वृद्धि कर देगा. इस प्रकार जीएमआर क्रमशः दूसरे वर्ष में ६६८ करोड तथा ७०० करोड तीसरे वर्ष में देगा. हालांकि निविदा खोलने वाले उच्चाधिकारियों को भी प्रतिवर्ष इतने राजस्व की उम्मीद नहीं थी निविदा न्यूनतम २९८ करोड रूपए से शुरू हुई थी. जीएमआर के अलावा यहाँ निविदाकर्ताओं में जीवीके Dalfour Datty एलएंडटी, एचसीसी विंची और सोमा आयिसोलक्स शामिल थे. शुक्रवार को दो अन्य राजमार्गों के लिए लगायी गई बोली ने सरकारी उम्मीद से कहीं बढकर ४७ करोड रुपये कमाने में मदद की.
khabar tata dalo sir