उदयपुर. कांग्रेस की शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया ने कहा की देवास परियोजना के पूरा होने से श्री मोहनलाल सुखाडिया का सपना पूरा हो गया है. इससे मेवाड़ के लोगों को पेयजल समस्या से तो राहत मिलेगी ही, झीलों में पानी बराबर भरा रहने से पर्यटन व्यवसाय को भी रहत मिलेगी.वे आज यहाँ पत्रकारों से बातचीत कर रही थी. राज्य सरकार ने पूरा प्रयास किया है और योजना को शीघ्र पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा की शहर की झीलों से जल कुम्भी निकालने की जिम्मेदारी नगर परिषद की है जो अब तक नहीं निकल पाई है. राजीव गाँधी पार्क की स्थिति बदतर हो चुकी है. उन्होंने अपना आगामी लक्ष्य आयड़ नदी के सौन्दर्यकरण को बताते हुए कहा की फिलहाल यह सिकुड कर सिर्फ एक नाले के रूप में रह गयी है. यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रूप कुमार खुराना ने कहा की ३०० करोड की इस महती परियोजना में भाजपा ने मात्र ५० करोड दिलाये जबकि कांग्रेस की और से पूरा पैसा दिया गया है. ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा ने कहा की भाजपा सरकार के जाते ही शहर विधायक तो इस योजना को लेकर धरने पर बैठ गए थे. उन्होंने आरोप लगाया की भाजपा सरकारें केवल घोषनाएं करती है. उन्हें पूरा हमेशा कांग्रेस ने किया है. अब सबसे बड़ा काम बिरौठी से गुजरात की और जाने वाले पानी को रोकना है. इस अवसर पर पूर्व विधायक त्रिलोक पुरबिया, पूर्व शहर अध्यक्ष रामचंद्र मेनारिया आदि भी मौजूद थे. सुखाडिया के पुत्र दिलीप सुखाडिया ने कहा की देवास योजना शुरू होने के समय उनकी उम्र १८ वर्ष थी और आज वे ६१ वर्ष के हैं. उदयपुर की जनसँख्या के अनुसार यह योजना काफी बड़ी थी लेकिन आज भी योजना वाही है. सुखाडियाजी का सपना था की योजना भविष्य में शहर को काफी लाभ देगी.