उदयपुर. विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव में बुधवार को प्रत्याशियों की घोषणा होते ही मारपीट की नौबत आ गयी. एनएसयूआई के प्रत्याशियों की घोषणा करने प्रदेश प्रतिनिधि प्रदीप गढ़वाल आये थे. चेतक सर्किल स्थित कांग्रेस कार्यालय में घोषणा होते ही दावेदारों ने पदाधिकारियों से मारपीट की. इस मामले में हाथीपोल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है. जानकारी के अनुसार दावेदारों परबत सिंह राना आदि ने मारपीट की. इसमें राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रियंका झाला को भी चोटें आई. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव भंडारी ने बताया कि सुविवि में सतीश मीणा अध्यक्ष, पलकांश राव उपाध्यक्ष, हितेश पालीवाल संयुक्त सचिव तथा राजेंद्रसिंह चुंडावत महासचिव के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये गए. इसी प्रकार कृषि विश्वविद्यालय में प्रवीण चौधरी अध्यक्ष,विनय यादव महासचिव् तथा मिनाक्षी तिवारी संयुक्त सचिव के प्रत्याशी घोषित किये गए.