उदयपुर.राज्य के जनजाति मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने देवास परियोजना (द्वितीय) में बनाई गयी राज्य की सबसे लंबी जल परिवहन सुरंग का कार्य पूर्ण होने का श्रेय साझा प्रयासों को देते हुए कहा कि पवित्र श्रावण एवं रमजान मास एक साथ चल रहे हैं. भगवान से यही कामना है कि समूचे राजस्थान पर प्रकृति मेहरबान रहे. वे सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर महाराणा भूपाल स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने तिरंगा फहराया और परेड का निरिक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. एडीएम (प्रशासन) बी. आर. भाटी ने राज्यपाल के सन्देश का वाचन किया. उन्होंने सरकार की योजनाओं के गुणगान कर महती परियोजनाएं भी बताई. मेवाड़ के सपूत गत दिनों हुए शहीद लेफ्टिनेंट अर्चित वर्डिया का स्मरण भी किया. उन्होंने महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरु, मेवाड़ के मोहनलाल सुखाडिया, भूरेलाल बया, माणिक्यलाल वर्मा, कनक मधुकर, हुकुमराज मेहता आदि को भी याद किया. रिमझिम बारिश के बीच स्कूली बालिकाओं ने जहाँ डाल -डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. समारोह में सांसद रघुवीर मीणा, नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, नीलिमा सुखाडिया, दि
लीप सुखाडिया, पुलिस महानिरीक्षक गोविंद गुप्ता, पुलिस अधीक्षक आलोक वशिष्ठ सहित कई कर्मचारी मौजूद थे. संचालन पार्वती कोटिया, राजेंद्र सेन, जीतेन्द्र वर्मा ने किया. डूंगरपुर के लक्ष्मण मैदान में हुए जिलास्तरीय समारोह में जिला कलक्टर श्रीमती पूनम ने ध्वजारोहण किया.