उदयपुर. अन्ना हजारे के समर्थन में बुधवार शाम उदयपुर के युवाओं ने फ़तेह सागर की पाल पर रैली निकालकर विरोध जताया एवं बाद में कैंडल मार्च भी किया. यह सभी युवा उदयपुर के विभिन्न विश्व विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं. भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना के अनशन को कथित अलोकतांत्रिक तरीके से कुचलना युवाओं को समझ नहीं आया और वे भी विरोध में उतर पड़े. सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह रही कि इन सभी युवाओं में से कई तो एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे. इन्ही में से एक रूचिका जैन ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साईट के जरिये एक दिन पूर्व ही युवाओं को यहाँ आने के लिए आमंत्रित किया गया था. यहाँ करीब ३०० से ३५० युवा एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए पाल से रैली निकाली. इन युवाओं के जोश को देखते हुए वहां से गुजरने वाले कई वृद भी रुके और बैनर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की. कार्यक्रम को उदयपुर ब्लॉग की ओर से समर्थन दिया गया था.
Gud Article 🙂
We liked it 🙂
thanx sanjit..