उदयपुर. भ्रष्टाचार का विरोध कर जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर दिल्ली की तिहाड़ जेल में अनशन कर रहे अन्ना हजारे के समर्थन में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने रैली निकालकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया. बताया गया कि दोपहर १२ बजे करीब अधिवक्ताओं ने शहर में वाहन रैली निकाली जो देहली गेट, सूरजपोल, बापू बाज़ार, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक, कोर्ट चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट पहुँची. उधर शुक्रवार को इसी क्रम में भाजपा ने उदयपुर बंद का आव्हान किया है. भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर चेंबर ऑफ कोमर्स उदयपुर डिविज़न ने भी बंद को समर्थन दिया है. उदयपुर के सभी प्रतिष्ठान, सरकारी, गैर-सरकारी विभाग, शिक्षण संस्थाएं, रोडवेज, ऑटो आदि भी बंद कराये जायेंगे. उधर सुबह शास्त्री सर्कल के बाजार भी अन्ना के समर्थन में बंद रहे.
फोटो : कैलाश टांक