उदयपुर. गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में एनसीसी व् एनएसएस इकाई की ओर से गुरुवार को गांधी नगर (गुजरात) की ०६ बटालियन के जवानों ने प्राकृतिक आपदा प्रबंधक राहत कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जवानों ने आग, रेल दुर्घटना, बाढ, अकाल, भूकंप, सुनामी आदि से बचाव के उपाय व् प्राथमिक उपचार के तरीके बताये. उन्होंने कोलेज में तीन मंजिल ऊपर रस्सी बांधकर अग्निकांड के समय बचाव कार्य का जीवंत प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कोलेज कमिटी के अध्यक्ष मोहिंदरपाल सिंह, सचिव अमरपाल सिंह पाहवा, प्राचार्य मंजू चौधरी आदि भी मौजूद थे.