उदयपुर. उदयपुर नगर परिषद भी खूब है. जब इनके मर्जी आये, तब अतिक्रमण हटाने निकल जाते हैं. जब कोई दबाव आया तो किसी न किसी नाम पर अतिक्रमण हटाना रुक जाता है. इसी क्रम में गुरुवार को नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने गुरुवार को सूरजपोल, तोरण बावड़ी मार्ग, उदियापोल व सिटी स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाये. कार्यवाहक राजस्व अधिकारी एम.एल.सामर व क्षेत्रीय जेईएन हरीश त्रिवेदी के नेतृत्व में परिषद दस्ते ने गुरुवार को सूरजपोल चौराहे से कार्रवाई शुरू की। इसके बाद परिषद दस्ता तोरण बावड़ी मार्ग पर पहुंचा। यहां पर एक ऑयल विक्रेता ने सड़क किनारे फुटपाथ पर ऑयल के डिब्बे, ड्रम आदि रखकर कब्जा कर रखा था। इस पर परिषद दस्ते ने ऑयल के डिब्बे जब्त कर लिए। साथ ही दुकानदार को भविष्य में फुटपाथ पर सामान नहीं रखने पाबंद भी किया गया। इसके बाद उदियापोल व सिटी स्टेशन रोड पर कार्रवाई की गई। कुछ लोगों ने सड़क किनारे अवैध रूप से स्थाई तौर पर केबिन व हाथ ठेले स्थापित कर दिए। परिषद दस्ते ने इन्हें जब्त कर परिषद पहुंचा दिया।