उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि विश्व विद्यालय ओर सुखाडिया विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शनिवार को होंगे. शुक्रवार को जन संपर्क का अंतिम दिन होने के कारण छात्र घर-घर जनसंपर्क में लगे रहे. कोलेजों में चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पुलिस ने भी कानून व्यवस्था संबंधी व्यापक प्रबंध किये हैं. सुविवि में अध्यक्ष पद पर एनएसयुआई प्रत्याशी के नामांकन नहीं भरने के कारण जहाँ त्रिकोणीय मुकाबला हैं वहीँ महासचिव पद पर भारी टक्कर मानी जा रही है. उधर मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान ने कल संवाद कार्यक्रम में प्रत्याशियों, अधिष्ठाताओं, नामांकित प्रतिनिधियों को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें बताई. उन्होंने बताया की प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव खर्च का हिसाब देना होगा. मतदान सुबह ८ से दोपहर एक बजे तक होगा. फिर दोपहर ३ बजे मतगणना आरम्भ होगी. केन्द्रीय छात्रसंघ चुनाव की मतगणना प्रबंध अध्ययन संकाय में होगी.