उदयपुर. अन्ना के जन लोकपाल विधेयक लाने के समर्थन में शुक्रवार को भाजपा की ओर से आहूत बंद स्वतः स्फूर्त रहा. दुकानदारों ने दुकानें ही नहीं खोली. सिवाय मेडिकल की दुकानों के अन्य सभी बंद रहीं. यहाँ तक कि चाय-सिगरेट, तक को लोग तरस गए. सुबह चेंबर ऑफ कोमर्स उदयपुर डिविज़न के पदाधिकारियों ने शहर में रैली निकाली, फिर बजरंग दल के लोगों ने भी वाहन रैली निकाली. बाजार सुने रहे. नगर परिषद में भी सभापति अन्य पार्षदों सहित उदयपोल पर बाजार बंद कराने निकले. चेंबर ऑफ कोमर्स के पदाधिकारियों के साथ व्यापारी अन्ना तुम संघर्ष करो- हम तुम्हारे साथ हैं, मैं हूँ अन्ना, भ्रष्टाचार रोको, आज़ादी कि दूसरी लड़ाई, अन्ना हम तुम्हारे साथ हैं… आदि नारे लगाते चल रहे थे. बंद को ऑटो चालकों ने भी समर्थन देते हुए संचालन बंद ही रखा. बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. कई निजी स्कूलों ने पहले ही छुट्टी घोषित कर दी थी फिर भी जो इक्का-दुक्का स्कूल खुले, उन्हें बंद करा दिया गया. बंद को उदयपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मार्बल एसोसिएशन बार एसोसिएशन, खुदरा खाद्य व्यापार संघ, ट्रेवल्स एसोसिएशन, उदयपुर व्यापार संघ. उदयपुर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट संगठन, रेडीमेड होज़री थोक व्यापार संघ आदि का पूरा समर्थन रहा. टिम्बर एसोसिएशन ने भी बंद को समर्थन दिया. कृषि उपज मंडी, फल-सब्जी मंडी आदि का पूरा समर्थन रहा. प्रताप नगर में वाहन रोकने के लिए रास्ता जाम किया गया. शहर की मुखर्जी चौक स्थित सब्जी मंडी खुली रही. दोपहर में कलक्ट्रेट पर भ्रष्टाचार का पुतला फूंका गया.