उदयपुर.शहर के जलाशयों में पानी की आवक बनी हुई है. वहीँ शहर की विश्व प्रसिद्द पीछोला में पानी की आवक बरकरार रहने से इसका जल स्तर ८ फीट २ इंच हो गया वहीँ फतह सागर में भी पानी आने का रास्ता ये मदार बड़ा (तालाब) के गेट खोल दिए गए. बुधवार को शहर में घने बादल छाए लेकिन खंड वर्षा हुई. हिरन मगरी, सुन्दरवास, आदि क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई वहीँ कहीं-कहीं हलकी रिम-झिम होकर रह गई.