उदयपुर. शहर की विवाहिताओं ओर गृहिणियों की प्रतिभा को उभारने ओर उन्हें आगे लाने के लिए गत एक माह से चल रही सावन क्वीन प्रतियोगिता में सखी क्लब की ऋतु वैष्णव सावन क्वीन चुनी गई. समारोह की मुख्य अतिथि आदर्श को-ऑपरेटिव की एम. डी. प्रियंका मोदी थी. कार्यक्रम का आयोजन बिग एफएम की ओर से किया गया था. एक माह तक विभिन्न पड़ावों से गुजरने के बाद परिचय दौर, प्रतिभा दौर ओर निर्णायकों के सवाल-जवाब दौर के बाद ऋतु को विजेता घोषित किया गया.आरम्भ में शशांक पाठक ने दीप प्रज्वलन किया. आरजे प्रदीप पांडे ने गत एक माह से चल रहे कार्यक्रम की जानकारी दी. इसमें सखी क्लब मितवा, हाडा रानी, रोटरी इनरव्हील,अनुपम महिला मंच, सिटी रेनबो क्लब, सुहालका संगिनी क्लब, टांक सोसायटी, चित्रगुप्त समाज, वैशाली अपार्टमेंट, त्रिमूर्ति काम्प्लेक्स, देवेन्द्र धाम सोसायटी में जाकर विभिन्न आरजेस केदार, जीत, प्रदीप आदि ने आडिशन लिए. कार्यक्रम का आगाज़ परिचय दौर से हुआ जिसमें एक-एक प्रतियोगी ने मंच पर कैटवाक करते हुए अपने अंदाज़ में परिचय दिया. आरजे जीत ने “मैं ओर मेरी तन्हाइयां…” से आरम्भ किया जिस पर लोगों की तालियाँ गूँज उठी. फिर हुए विभिन्न राउंड के अनुसार कार्यक्रम बढ़ा ओर अंत में निर्णायकों के सवाल-जवाब के बाद ऋतु को विजेता घोषित किया गया. साथ ही बिग स्प्रिट का खिताब काँटा जोधावत, बेस्ट स्माइल सीमा भूतालिया, बेस्ट टेलेंट हिमांशी सहगल, ओर ब्यूटीफुल पर्सनालिटी का खिताब विजय श्री को मिला.शो के दौरान जीत ने नाना पाटेकर व् अमिताभ बच्चन की मिमिक्री पेश की वहीँ प्रदीप ओर केदार ने अपनी चुटकियों से दर्शकों को खूब हंसाया. निर्णायकों में मंजीत के. बंसल, श्रद्धा गट्टानी, गुंजित सिंघल व मधु सरीन थी.