उदयपुर. गणेश चतुर्थी नज़दीक आते ही गणेश प्रतिमाओं का बनना शुरू हो गया है. शहर के रेलवे स्टेशन, शास्त्री सर्कल, प्रताप नगर, आदि स्थानों पर कारीगर तैयारियों में जुटे हैं. बताया गया कि अधिकतम पेरिस की बनाई जाने वाली बड़ी प्रतिमा बनाने में ५-७ दिन भी लग जाते हैं. प्रतिमाओं की दर दस रुपये से शुरू है और अधिकतम १५०० रुपये तक की प्रतिमाएं बिक रही हैं. गत वर्ष भी कई प्रतिमाएं बिकने से रह गयी थीं. वही डर कारीगरों को इस बार भी सता रहा हैं.
Why Plaster of Paris….? Why not clay….? Media should start creating mass awareness on the problems of PoP…… and also start a campaign to start the revival of traditional approach of Eco-culture…….
डॉ. मेहरा साहब, धन्यवाद आपकी प्रतिक्रिया के लिए. फिलहाल यंहां सिर्फ जो खबर थी, उसे हुबहू प्रसारित किया गया है. रही बात आपके कमेन्ट की तो ऐसे जागरूकता संबंधी आलेख सादर आमंत्रित हैं. संभव हुआ तो उन्हें आपके नाम के साथ प्रसारित भी किया जायेगा.