शहर में रिम झिम का दौर
उदयपुर. शहर के निकट बुधवार को मदार बड़ा तालाब से फतह सागर में छोड़े गए पानी के बाद फतह सागर का जल स्तर बढ़ कर करीब साढ़े पांच फीट हो गया है. इससे पहले यहाँ का जल स्तर ४.९ फीट था. मदार नाहर के जरिये पानी की आवक निरंतर बनी हुई है. इसी प्रकार पीछोला का जल स्तर ८ फीट ८ इंच हो गया है. इसमें देवास से पानी कि आवक जारी है. सीसारमा और नांदेश्वर चेनल में पानी की आवक जारी है. उधर शहर में गुरुवार को भी दोपहर बाद बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया.