उदयपुर. शहर में वत्स द्वादशी उत्साह से मनाई गई. इस दिन माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र की कामना करती हैं. बछड़े वाली गाय की पूजा कर घरों में कहानियां सुनी गई. फिर बच्चों की माताओं ने नेग (रूपये) तथा श्रीफल का गोला (खोपरा) दिया. माताओं ने बच्चों को स्कूल व कार्यालय जाने से पूर्व तिलक लगाकर खोपरा झेलाया. पुत्रों ने भी माताओं के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. घरों में चाक़ू का काटा नहीं बनाया गया. आज के दिन मक्का की रोटी, चने, मूंग, कढ़ी आदि बनाये गए. माताओं ने व्रत भी रखे.