उदयपुर. शुक्रवार को शहर में हुई जोरदार बारिश से जहाँ मौसम में ठंडक छा गई वहीँ जलाशयों में पानी की आवक बढ़ गई. दोपहर में सफाई के उद्देश्य से स्वरुप सागर के दो गेट दो-दो फीट तक खोले गए. सुबह करीब ११.३० बजे शुरू हुई बारिश एक घंटे तक जारी रही. इससे पुराने शहर के अंदरूनी इलाकों सहित अमल का काँटा, ब्रह्मपुरी, पिछोली में सड़क पर पानी भर गया जिससे वाहन चालकों सहित पैदल आने-जाने वालों को काफी परेशानी हुई. बाहरी इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई. जिले भर में अच्छी बारिश होने कि जानकारी मिली है. उधर जलाशयों में पानी की निरंतर आवक बनी रहने से फतह सागर का जल स्तर ६ फीट पहुँच गया वहीँ पीछोला का जल स्तर नौ फीट चार इंच हो गया. मदार बड़ा तालाब से पानी की आवक जारी है. छोटा मदार भी छलकने को आतुर है. पीछोला में आने वाली सीसारमा नदी करीब ढाई फीट पर चल रही है. शाम को एक बार फिरर जमकर बारिश हुई.