उदयपुर. गत दिनों उदयपुर के एक संस्थान में बाहर से आई एक महिला चिकित्सक को रात भर गायब रहने के कारण हाथों-हाथ अगले दिन वापस हरिद्वार रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त संस्था मरीजों का इलाज कराने के लिए बाहर से चिकित्सकों को बुलाती है. कुछ दिन पूर्व भी ऐसे ही कुछ चिकित्सक आये हुए थे. इन्ही में से एक महिला चिकित्सक हरिद्वार से आई थी. संस्था के पदाधिकारी ने रात को संस्था का अचानक निरीक्षण किया. उस समय चिकित्सक वहां मौजूद नहीं थी. सुरक्षा अधिकारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त महिला चिकित्सक तो शाम को ही एक सुरक्षा गार्ड के साथ निकल गयी थी. उसी समय उक्त पदाधिकारी ने चिकित्सक को फोन लगाकर पूछा तो महिला चिकित्सक ने खुद को संस्था में ही होना बताया. उधर अगले दिन सुबह महिला चिकित्सक संस्था की सुपरवायज़र के घर पहुँच गयी. सुपरवायज़र के साथ जब चिकित्सक संस्था पहुँची तो पदाधिकारी के महिला चिकित्सक से पूछने पर उसने सुपरवायज़र के घर होना बताया. सुपरवायज़र ने कह दिया कि चिकित्सक सुबह उसके घर आई थी. इस पर महिला चिकित्सक को उसी दिन वापस हरिद्वार रवाना कर दिया गया. इस सम्बन्ध में उक्त पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.