उदयपुर. उदयपुर की झीलों से प्यार करने वालों के लिए खुश खबरी है. कुल १३ फीट की भराव क्षमता वाले फतह सागर में सोमवार दोपहर तक १० फीट पानी आ चुका था. उधर पीछोला झील को भरने वाले देवास के भी गेट खोल दिए गए हैं. उधर संभाग में बादलों की मेहरबानी से जमकर बारिश हुई. पिछले २४ घंटे में सर्वाधिक बारिश बांसवाडा में पौने चार इंच दर्ज की गई. सुबह आकाश में छिटपुट बादल थे लेकिन अचानक दोपहर १२.३० बजे अँधियारा हो गया. तेज हवाओं के साथ बादल बरस पड़े. राह चलते लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला. कुछ समय की इस तेज बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया. संभाग के मदार छोटा, झाडोल, सोम कागदर, मानपुर, आदि ओवर फ्लो हो गए हैं. पानी की आवक बरकरार देखते हुए अब लोगों को फतहसागर और पीछोला के छलकने का इंतज़ार है.