उदयपुर. गणेशोत्सव की तैयारियां जोरों पर है. गुरुवार को गणेश चतुर्थी मनाई जायेगी. मंदिरों में विशेष मनोरथ होंगे. दस दिवसीय गणेश महोत्सवों को धूम शुरू हो जायेगी. शहर के बोहरा गणेशजी, पाला गणेशजी, जाड़ा गणेशजी, मावा गणेशजी आदि मंदिरों में रंग-रोगन कर रौशनी से सजाया गया है. गणेशजी की प्रतिमाओं की विशेष आंगी कर लड्डुओं का भोग धराया जायेगा. भजन-कीर्तन होंगे. महाआरती होगी. बोहरा गणेशजी में मेला भी भरेगा. शहर में गणेशजी की छोटी-छोटी प्रतिमाएं भी बिकने के लिए तैयार हैं. शहर के घंटाघर, बड़ा बाज़ार, कोली वडा, बड़ी होली, सेक्टर ४ आदि क्षेत्रों में पांडाल किस्जावत का कार्य जोरों पर है.