उदयपुर. उधर निजी गीतांजलि चिकित्सालय में हुई चोरी का राज खुलने से जहाँ पो;पुलिस अधिकारियों के चेहरे पर खुशी दिखी वहीँ एक बार फिर चेन स्नेचरों ने उस खुशी पर पानी फेर दिया. मंगलवार सुबह करीब ७.३० बजे भूपालपुरा थाना क्षेत्र में उल्लास देवी भंडारी दूध लेने गयी थी. वापस लौटते समय एक कर चालक ने उन्हें रोका. उसने मुह पर रूमाल बाँध रखा था. सर पर टोपी पहनी थी. उसने वृद्धा को एक कागज बताते हुए पता पूछा. वृद्धा ने कागज़ देखा उसी समय आरोपी ने वृद्धा के गले में हाथ डाल दिया. हालांकि पुलिस ने हमेशा की तरह नाकाबंदी कराई लेकिन कुछ पता नहीं चला. उधर मार्बल व्यवसायी के घर से गत रात्री हुई कार चोरी के मामले को पुलिस इस से जोड़कर देख रही है. इसके यहाँ से करीब ५० हज़ार रुपये तथा कार की चोरी हुई. उधर दूसरी घटना में जनाना चिकित्सालय में परिजन के साथ जांच करने आई महिला लाइन में लगी थी कि उसके पीछे से किसी ने झपट्टा मार कर मंगल सूत्र छीन लिया लेकिन आगे से चेन पकड़ लेने से मंगल सूत्र कि चेन तो उसके हाथ में रह गई और उसका पेंडेंट छोटी हो गया. हालांकि इस महिला ने किसी थाने में मामला दर्ज नहीं कराया.