पुराने शहर में एक घर ढहा
उदयपुर. कैचमेंट से पानी की आवक होने से आखिरकार मंगलवार दोपहर बाद स्वरूप सागर तथा गोवर्धन सागर तालाब छलक गए. छलकने की जानकारी मिलते ही कई लोग झील किनारे जा पहुंचे। उधर मंगलवार सुबह अंदरूनी शहर के चौखला स्थित कुंजरवाडी में काफी पुराना एक घर ढह गया. मकान खाली था. उसमें कोई नहीं रहता था. स्वरूपसागर के छलकने पर नगर परिषद की ओर से यहां फ्लड लाइटें लगाई गई है। फतह सागर के भी छलकने की उम्मीद में यहाँ भी फ्लड लाइटें लगा दी गई हैं. स्वरूप सागर में सीसारमा नदी से आवक होने से एक-दो दिन में स्वरूपसागर की रपट पर अच्छी चादर चलने की उम्मीद है. इधर स्वरूप सागर व फतहसागर का जलस्तर लगभग बराबरी पर आने पर जलसंसाधन विभाग ने मंगलवार दोपहर बाद स्वरूपसागर, फतहसागर लिंक नहर के गेट बंद कर दिए। इससे अब फतहसागर में मदार नहर से ही आवक होगी. फतहसागर का जलस्तर 13 फीट के मुकाबले मंगलवार को 11 फीट के करीब पहुंच गया। शहर में मंगलवार दोपहर बाद कई क्षेत्रों में बारिश हुई। शाम व् रात को रुक-रुक कर बारिश होती रही.