फतह सागर का इंतज़ार
उदयपुर. गत रात्रि झमाझम बारिश के बाद बधवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे ओर धूप निकल आयी. उधर पीछोला लबालब हो गया तो फतह सागर का जल स्तर ११ फीट से ऊपर हो गया है ओर काले किवाड से पानी टकरा कर छलकने के लिए मचल रहा है. मंगलवार देर शाम तेज बारिश शुरू हुई जो कुछ ही देर में मूसलाधार में बदल गई. गत २४ घंटे में उदयपुर शहर में २८ मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई. पीछोला झील की लाइफ लाइन सीसारमा नदी तीन फीट से ऊपर चल रही है. देवास के गेट बंद करने के बाद भी केचमेंट क्षेत्र में अच्छी बारिश से पानी की जोरदार आवक हो रही है. मदार नहर से आ रहे पानी के कारण फतह सागर का जल स्तर ११ फीट पार हो गया. इसमें डेढ़-दो फीट पानी आते ही यह छलक जायेगा. पीछोला झील छलकते देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ पडी. स्वरुप सागर से ओवर फ्लो हो रहे पानी को देखने बुधवार को दिन भर लोगों का तांता रहा.
Udaipur lake city hai. Bhagwan Indradev prassan ho rahe hain, fatehsagar ki bhi chader chalne wali hai. mein ptathna karta huin ki iss bar toe, jaysamand, udaisagar aur vallabhnagar to talab bhi over flow ho jaya.
श्री गोयल साहब, आपके साथ हमारी और सभी शहरवासियों की भी यही प्रार्थना है…इन्द्रदेव जरूर सुनेंगे.