उदयपुर. शहर के विभिन्न गणपति मंदिरों में गणेश चतुर्थी पर गुरुवार को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. बोहरा गणेशजी में ६.५ क्विंटल शक्कर के लड्डू का भोग लगाया जायेगा वहीँ यहाँ मेला भी भरेगा. मंदिरों को आकर्षक विद्युत लड़ियों और फर्रियों से सज्जित किया गया है. बोहरा गणेशजी मंदिर में सुबह ५.१५ बजे अभिषेक किया जायेगा. फिर स्वर्ण बर्क की आंगी कर स्वर्ण से विशेष श्रृंगार किया जायेगा. १०.३० बजे हवन के बाद दोपहर १२.१५ बजे आरती होगी. शाम को ७.३० बजे तथा रात्रि १२.१५ बजे भी आरती की जायेगी. उधर किशनपोल स्थित साल्वी कॉलोनी में महोत्सव १० दिन तक चलेगा. मंदिर प्रांगन में ४५ फीट ऊँचा बांस-बल्ले का पांडाल तैयार किया जा रहा है. यहाँ ६ फीट लंबी प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके अलावा शहर के पाला गणेशजी, मावा गणेशजी सहित विभिन्न मंदिरों में भी तैयारियां कर ली गई है.