उदयपुर. सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री अशोक बैरवा ने सपरिवार शनिवार सुबह फतह सागर पर नौकायन का लुत्फ़ उठाया. फतह सागर के लबालब होने के जीवंत दृश्य ने बैरवा को अभिभूत कर दिया. उन्होंने फतह सागर एवं आस पास के सौंदर्य को अपलक निहारा. उन्होंने कहा कि नौकायन तथा सभी झीलों में अछे पानी की आवक से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी. आधुनिक बोट व् शिकारे पर्यटकों को लुभाएंगे. उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों को मोटर बोट से पर्यटकों की सुरक्षा में कमी नहीं होने की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने फतह सागर के अप्रतिम सौंदर्य को निहारते हुए फोटो भी लिए.