कप्यूटर लैब का उदघाटन
उदयपुर. शहर के फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में उच्च तकनीक से निर्मित वातानुकूलित कंप्यूटर लैब का उद्घाटन राजसमन्द निवासी कर्णाटक राज्य विधान परिषद के सदस्य लहर सिंह सिरोया ने किया. सिरोया ने कहा कि छात्र लैब का उपयोग करें. शिक्षक अपना सामाजिक दायित्व समझ कर शिक्षा व्यवस्था को निभाएं. इस अवसर पर विधायक गुलाब चंद कटारिया, गीतांजलि हॉस्पिटल के जे. पी. अग्रवाल आदि मौजूद थे. कंप्यूटर लैब खुलने के बाद शिक्षक के कमी होने की बात पर अग्रवाल ने शिक्षक लगाने की घोषणा की. उसके वेतन का खर्च वे उठाएंगे. विधायक कटारिया ने फतह स्कूल के विकास के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की.