उदयपुर शहर में अब तक ६४४. मिमी वर्षा
उदयपुर. सोमवार को जहाँ मानसून की मेहर बरकरार रही. मौसम ऐसा खुशनुमा हो गया कि पल में बारिश तो पल में धूप थी. सोमवार को पीछोला के दो गेट ३-३ इंच खुले रखे थे वहीँ फतह सागर के गेट बंद कर दिए गए, हालांकि फतह सागर का पानी फिर भी ओवर फ्लो हो रहा है. उधर आयड़ के उफान पर बहने से उदय सागर भी छलकने के कगार पर है. मदार तालाब से फतह सागर में पानी की बराबर आवक बही हुई है. गत २४ घंटे में उदयसागर के जल स्तर में दो फीट की बढ़ोतरी हुई है. जिले में अब तक सर्वाधिक 1243 मिलीमीटर वर्षा सोम पिकअप वियर में दर्ज हुई. जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण के अनुसार अब तक उदयपुर शहर में 644.80 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। देवास (गोराणा) में 798, गोगुन्दा में 587, मदार बड़ा में 553, स्वरूपसागर में 648, उदयसागर में 697, वल्लभनगर में 661, बागोलिया में 667 तथा नाई में 516 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिले के मुख्य बांधों में फतहसागर, मदार छोटा, झाड़ोल, जोगीवड, सोम कागदर, सेमारी, चावण्ड, बण्डोरा, मानपुर, अंबामाता एवं दो नदी बांध पूर्ण भराव क्षमता पर हैं। पिछले 24 घण्टों में जिले में सर्वाधिक 27 मिलीमीटर वर्षा उदयसागर पर दर्ज की गई। कोटडा में 23, गोगुन्दा में 22, खेरवाडा में 22, ओगणा में 16, सोमकागदर में 15, सोम पिकअप वियर व सेमारी में 11-11, झाडोल में 9, बागोलिया में 7, सलुम्बर में 6, नाई व डाया में 5-5, जयसमन्द में 4, मदारबडा में 3 तथा उदयपुर शहर, केजड एवं स्वरूपसागर में एक-एक मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई.
All images are Wow
सुनिलजी,
इसके लिए हमारे छायाकार कैलाश टांक बधाई के पात्र हैं. शुक्रिया.
First image of gumania wala looking like Vanis and second is like Simla and third one is heritage look
Really so nice pictures, mind blowing
Please convey my best wishes to Kailash Tank
निश्चित रूप से सर. शुक्रिया आपके उत्साहवर्धन के लिए .