बिलों के भुगतान की एवज में ली
उदयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को हिरन मगरी सेक्टर 11 में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को एक लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने निर्माण कराने वाले ठेकेदार से बकाया बिलो के भुगतान की एवज में रिश्वत ली थी। ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि रिश्वत लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नरेंद्र जैन को रंगे हाथ पकड़ा गया। कार्रवाई सेक्टर 11 स्थित शाही कॉम्प्लेक्स में हुई। बताया गया कि अभियंता नरेंद्र जैन ने निर्माण कराने वाले ठेकेदार के बकाया बिलों के भुगतान कराने की एवज में एक लाख 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत ठेकेदार ने एसीबी में कर दी। रिश्वत मांगने का सत्यापन की कार्रवाई करने के बाद ठेकेदार ने जैसे ही एक लाख 10 हजार रुपए रिश्वत लिए और सूचना मिलते ही सीआई राजेंद्र जैन के नेतृत्व में एसीबी के दल ने छापा मार कर सहायक अभियंता को रिश्वत लेते धर दबोचा।