नए आईआईएम की प्रवेश नीति में होंगे पीए, पीआई और डब्ल्यूए
उदयपुर. उदयपुर सहित रोहतक, रांची, रायपुर, काशीपुर, तिरुचिरापल्ली में इस वर्ष खुले आईआईएम में वर्ष २०१२-१४ की प्रवेश नीति से जी डी बाहर कर दिया गया है. आईआईएम के ओएसडी श्री लच्छवानी ने बताया कि २०१२-२०१४ में सामूहिक चर्चा (ग्रुप डिस्कशन) नहीं होगा. शेष प्रक्रिया वही रहेगी. आईआईएम परिवार के सबसे युवा सदस्य आईआईएम उदयपुर ने दूसरे बैच के लिए प्रवेश नीति जारी की. पीजीपी बैच (2012-14) में लगभग 120 छात्रों को प्रवेश मिलेगा. आईआईएम के पुराने सदस्यों के विपरीत, नए आईआईएम में प्रवेश प्रक्रिया में समूह चर्चा (जीडी) नहीं होगी. इसके बजाय व्यक्तिगत रूप प्रक्रिया (PA) जो लिखित विश्लेषण (WA) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (PI) होंगे. पीए प्रक्रिया सभी छह नए आईआईएम, अर्थात्, रोहतक, रांची, रायपुर, तिरुचिरापल्ली, उदयपुर और काशीपुर के लिए एक ही रहेगी.