हंगामेदार रही नगर परिषद की बैठक
उदयपुर. उदयपुर के नौजवान शहीद अर्चित वर्डिया के नाम पर स्मारक बनाने और सड़क का नामकरण करने को लेकर उदयपुर नगर परिषद में मंगलवार को हुई साधारण सभा की बैठक में जोरदार हंगामा हुआ.
नगर परिषद के एजेंडे में जब अर्चित के नाम पर सड़क के नामकरण का प्रस्ताव आया तो सत्ता सहित विपक्ष के कई पार्षदों ने विरोध किया. उनका कहना था कि सिर्फ अर्चित ही क्यूँ, इससे पूर्व हुए अन्य शहीदों के नाम पर भी सड़कों का नामकरण किया जाये. इस मामले में पार्षद पारस सिंघवी एवं अर्चना शर्मा के बीच काफी बहस भी हुई. फिर शहीद रतन लाल मीणा, प्रकाश खटीक, राजेंद्रसिंह शेखावत आदि के नामों पर भी सडकों के नामकरण को स्वीकृति दी गई. नगर परिषद में हुई बैठक में दीपावली-दशहरा मेले आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई. इस बार मेला आयोजन स्थल को लेकर पुलिस प्रशासन ने नगर परिषद प्रांगण के स्थान को छोटा बताते हुए अन्यत्र करने का सुझाव दिया था, लेकिन पार्षदों की आम राय से इस बार मेला यहीं करने का निर्णय किया गया. इसके तहत इस बार पार्किंग श्रमजीवी कॉलेज में करने का निर्णय किया गया. पीछोला में नाव संचालन के पुराने ठेकेदार से बकाया राशि वसूलने, गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों के नाम बीपीएल सूची में दर्ज करने, उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार फायरमैन को भुगतान करने व् नियुक्ति देने सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई.