तारामण्डल की प्रथम वर्षगांठ
उदयपुर. शहर के विज्ञान महाविद्यालय में मोबाइल तारामण्डल की स्थापना के दूसरे दिन बुधवार को दिन में तारे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड पडा। लोगों को 9 बार खगोल शास्त्र की विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें कालेज विद्यार्थी, अभिभावक व अन्य स्कूल कालेजों के विद्यार्थियों ने तारामण्डल के माध्यम से आकाशीय पिण्डों के बारे में जानकारी प्राप्त की। संयोजक डॉ. कनिका शर्मा ने बताया कि सुबह 9:30 बजे प्रारम्भ तारामण्डल के शो शाम 5 बजे तक जारी रहे। दोपहर 12 बजे वि६वविद्यालय के विभिन्न प्रोफेसरों, शिक्षको, विद्यार्थियों एवं आयोजक मण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में तारामण्डल की प्रथम वर्षगांठ मनाई गई। विज्ञान महाविद्यालय के डीन प्रो. महीप भटनागर ने केक काटा। गत वर्ष 14 सितम्बर को जयपुर से मोबाइल तारामण्डल अभियान शुरू हुआ था। विभिन्न जिलों में होता हुआ अभियान विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ति समारोह पर उदयपुर में आया है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी के मानद सचिव तरूण जैन ने बताया कि गुरूवार प्रात: 10 बजे विज्ञान महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय रसायन वर्ष के उपलक्ष में लगाई गई प्रदर्शनी का उदघाटन जिला कलेक्टर हेमन्त गेरा व कालेज के डीन प्रो. महीप भटनागर करेंगे। प्रदर्शनी में रसायन शास्त्र के 110 वर्षों के नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिकों एवं उनके शोध कार्य की जानकारी को प्रभावी ढंग से संजोया गया है। प्रदर्शनी आम लोगों के लिए खुली रहेगी।