बढ़ जायेगी पवन उर्जा उत्पादन क्षमता
उदयपुर. हिन्दुस्तान जिंक ने वर्ष 2012-13 एसैसमेंट इयर में भारत सरकार को दूसरी किस्त में 425 करोड़ रु. का एडवान्स टेक्स दिया है। यह एडवान्स टेक्स पिछले वर्ष की तुलना में 175 करोड़ रु. अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि के लिए हिन्दुस्तान जिंक ने 250 करोड़ रु. एडवान्स टेक्स स्वरूप दिये थे। हिन्दुस्तान जिंक 2012-13 के लिए अब तक 625 करोड़ एडवान्स टेक्स के रूप में दे चुकी है. एडवान्स टेक्स में बढ़ोतरी उत्पादन में वृद्धि एवं कार्यकुशलता में निपुणता के परिणामस्वरूप है.
हिन्दुस्तान जिंक, विश्व प्रसिद्ध 70 बिलियन डॉलर की वेदांता समूह की प्रतिष्ठित कंपनी है जिसका सन 2002 में स्टरलाइट इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने अधिग्रहण किया था। कंपनी की धातु उत्पादन क्षमता में पांच गुना वृद्धि हुई है। वर्ष 2002 में हिन्दुस्तान जिंक की धातु उत्पादन क्षमता २ लाख टन थी जो कि आज बढक़र लगभग १० लाख टन हो गई है। राजस्थान में सिन्देसर खुर्द खदान के विस्तार के साथ ही कंपनी का वर्ष 2012 तक 500 टन चाँदी उत्पादन का लक्ष्य है. पवन ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये हिन्दुस्तान जिंक ने पवन ऊर्जा फार्मो का विस्तार किया है। यह फार्म गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान और महाराष्ट्र में सितम्बर 2011 के अंत तक क्रियान्वित हो जाएंगे जिससे हिन्दुस्तान जिंक की पवन उत्पादन क्षमता 123.3 मेगावाट से बढक़र 275 मेगावाट हो जाएगी. हिन्दुस्तान जिंक सामाजिक कल्याण के उत्थान के लिए भी सदैव कटिबद्ध रहा है तथा प्रतिवर्ष अपनी इकाईयों के आसपास के गांवों में समृद्धि सामाजिक व आर्थिक विकास लाने के लिए प्रतिवर्ष 30-35 करोड़ रु. खर्च कर रहा है.