उदयपुर. तारामण्डल में आने से मेरी बचपन की यादें ताजा हो गईं। कई बार बचपन में जब छत पर सोने का अवसर मिलता था तो नींद आने तक मैं आसमान में तारों को ही निहारता रहता था। यह कहना था जिला कलक्टर हेमन्त गेरा का जो गुरुवार को विज्ञान महाविद्यालय में मोबाइल तारामण्डल को देखने आये थे. रसायन विज्ञान में 110 वर्षों के नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिकों व उनकी खोजों की जानकारी देने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए गेरा ने कहा कि इस प्रदर्शनी में हम महान वैज्ञानिकों के कार्यों के बारे में जान सकेंगे तथा नई पीढी के लोग उनसे प्रेरणा ले सकेंगे। गेरा ने मोबाइल तारामण्डल के बारे में कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की यह मुहिम नई पीढी में खागोलशास्त्र की समझ विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। विज्ञान महाविद्यालय के डीन प्रो. महीप भटनागर ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में कालेज में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है। विज्ञान मेले की संयोजक डॉ. कनिका शर्मा ने बताया कि आज तारामण्डल के 9 शो आयोजित किए गए इनमें शहरभर के सैकडों लोगों ने तारामण्डल एवं प्रदर्शनी को देखा।