मोबाइल तारामण्डल टीम रवाना
उदयपुर. उदयपुर शहर के लोगों का आसमान को निहारने का नजरिया बदलकर मोबाइल तारामण्डल टीम अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना हो गई. चार दिनों के प्रवास के दौरान लगभग एक हजार तीन सौ लोगों को खगोलिय पिंडों की रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई. विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित सांइस फेयर में विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं आमजन ने मोबाइल तारामंडल में खासी रूचि दिखाई. तारामण्डल टीम के तरूण जैन ने बताया कि शुक्रवार को आखिरी दिन भी सुबह से ही तारामंडल देखने वाले लोगों की भारी भीड़ जुटी. इनमें कुछ परिवार भी अपने बच्चों के साथ शामिल हुए. अंतरराष्ट्रीय रसायन वर्ष के उपलक्ष में आयोजित नोबेल पुरूस्कार विजेताओं की प्रदर्शनी आज दूसरे दिन भी जारी रही। इसे सैंकडों विद्यार्थियो ने देखा। विज्ञान महाविद्यालय की छात्रसंघ कार्यकारिणी ने मोबाइल तारामंडल टीम का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की वे खगोलशास्त्र में भी करियर की संभावनाएं तलाशें। महाविद्यालय के डीन प्रो. महीप भटनागर, डॉ. कनिका शर्मा व टीम के सदस्य संत कौशिक तथा गोविन्द गोपालसिंह भी उपस्थित थे.