– उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल द्वारा कार रैली – रहा खासा उत्साह
उदयपुर. युवाओं में खासा उत्साह, सहयोगी के हाथ में खाने की प्लेट ओर खुद प्रतिभागी अपने नंबर के लिए होच-पोच में उलझा हुआ लेकिन सभी को इसमें भी बहुत मज़ा आ रहा था ओर इस मजे को बारिश ने दुगुना कर दिया. मौका था उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल की कार रैली ट्रेज़र हन्ट-२०११ का जो रविवार सुबह ओरियंटल पैलेस से शुरू हुई.
कार्यक्रम समन्वयक सुनील लुनावत ने बताया कि एक कार में कम से कम दो व अधिकतम ४ पैसेन्जर थे जिनमें एक महिला का होना आवश्यक था। प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के १४ क्लू एंव ६ स्केवेन्जर के साथ रवाना किया। उन्हें तीन घंटे की इस यात्रा के दौरान लगभग ३० किलोमीटर का सफर तय करना था। नियम यह था कि १४ क्लू के जरीये जो भी अधिकतम पाइन्ट अर्जित कर लेगा वही विजेता बनेगा. मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर बी. आर. भाटी ने रैली को फ्लैग ऑफ कर कारों के काफिले को रवाना किया। रैली में शहर की ८४ कारों ने भाग लिया.
उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल के चेयरमेन संजय दक ने प्रेस वार्ता में बताया कि रैली में १०० कारों ने पंजीकरण कराया। प्रत्येक कार आयोजकों की ओर से क्लू में बताये गये निर्धारित स्थान पर पहुँची जहाँ स्टाम्प लगाने के लिये एक प्रतिनिधि उपस्थित था। रैली में सूर्यपकाश प्रथम, संजय अग्रवाल द्वितीय तथा मयंक शर्मा तृतीय रहे। विजेताओं को पुरूस्कार स्वरूप क्रमश: लेपटॉप, एलसीडी टीवी, तथा डिजिटल कैमरा दिये गये।
उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल के निवर्तमान चेयरमेन गौतम हिंगड ने बताया कि विश्व स्तर पर स्थापित इस क्लब के भारत में लगभग ढाई हजार सदस्य है और प्रत्येक क्लब में अधिकतम २५ सदस्य है। उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल-२०६ में १७ युवा सदस्य है। क्लब द्वारा प्रति सदस्य ५० हजार रूपयें के अनुपात में प्रतिवर्ष जनसेवा के कार्य किये जाते हैं। ५२ देशों में फैली शाखाओं की संख्या लगभग ४३ हजार है। क्लब सचिव नरेन्द्र शर्मा एवं संदीप सिंघवी ने बताया कि आयोजन से प्राप्त लगभग ढाई लाख रूपयें निकटवर्ती क्षेत्र देवरामगरी में संचालित किये गये जा रहे एक विद्यालय को गोद लेकर उसमें अध्ययन कर रहे छात्रों के उन्नयन एंव स्कूल के विकास पर खर्च किये जायेंगे.
udaipur, udaipurnews