उदयपुर. नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं. श्राद्ध पर्व २७ सितम्बर को समाप्त हो जायेगा ओर २८ सितम्बर से नवरात्रा शुरू हो जायेंगे. शहर के देवालयों, स्थानकों, मोहल्लों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. चूने, पेंट की दुकानें भी सज गई हैं. udaipur में प्रमुख अम्बा माता मंदिर पर सफेदी पोतने का काम शुरू हो गया है. फिर मांडने तैयार किये जायेंगे.
हर वर्ष माता का बड़ा दरबार सजाने के लिए मशहूर शहर के सुथारवाडा इलाके में स्टेज बनाने की तैयारियां जोरों पर है. पंडित प्रकाश परसाई ने बताया कि इस बार नवरात्री आठ दिन की होगी. तृतीय तिथि का क्षय होने के कारण ऐसा होगा. इन आठ दिनों में गरबा-डांडिया की धूम रहेगी. मोहल्ले के युवा गरबा-डांडिया आयोजन की तैयारी में लग गए हैं. कहीं माता की बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी तो कहीं प्रतीकात्मक रूप माता की तस्वीर रखकर स्थापना की जायेगी.
नवरात्र के बाद विजय दशमी पर भंडारी दर्शक मंडप में रावण परिवार के पुतलों का दहन होगा. शक्ति नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में पुतले बनाने की तैयारियां चल रही हैं.