
उदयपुर. शहर के भट्टियानी चोहट्टा स्थित माँ महालक्ष्मीजी के जन्मोत्सव पर मंगलवार को मंदिर में हवा, यग्य आदि आयोजन हुए. मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता रहा. माँ का विशेष श्रृंगार किया गया. मंदिर पर श्रीमाली समाज की ओर से आयोजन हुए. मध्य रात्रि बड़ी आरती हुई. इस अवसर पर कई भक्तजन मौजूद थे.