उदयपुर. हालांकि शनिवार से उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में मुख्यमंत्री निशुल्क योजना की प्रायोगिक शुरुआत की गई लेकिन इससे दवा विक्रेताओं के चेहरों पर उदासी छा गई है. प्रदेश भर में २ अक्टूबर से योजना की शुरुआत की जायेगी. बताया गया कि अभी ५२ प्रकार की दवाएं प्राप्त हुई है. जिले भर में ऐसे करीब ५०० से अधिक केन्द्र खुलेंगे.