उदयपुर. नगर परिषद के पार्षदों को कलक्ट्रेट में मेले को लेकर आहूत बैठक में बिना भाग लिए लौटना पड़ा. नाराज़ पार्षदों ने वहीँ बरामदे में नारेबाजी भी की, बताते हैं. हुआ यूँ कि जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारीयों को दीपावली-दशहरा मेले को लेकर बैठक बुलाई थी. बैठक में भाग लेने पहुंचे अत्यधिक पार्षदों को देखकर कलक्टर हतप्रभ रह गए. बताया गया कि कलक्टर ने आश्चर्यचकित होकर कहा कि बैठक में तीन-चार अधिकारीयों को ही बुलाया गया था. उन्होंने इतने पार्षदों को बैठक में आने की स्वीकृति नहीं दी. इस पर सभी पार्षद नाराज़ होकर बाहर आ गए और बरामदे में आकर नारेबाजी की. बताया गया कि पार्षदों के साथ सभापति रजनी डांगी भी थीं.