बुधवार से लगेगी दैवी स्थानकों पर भीड़
उदयपुर. बुधवार से शुरू होने वाले नवरात्र पर्व की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. दैवी स्थानकों पर रंग-रोगन कर चित्रकारी का काम जोरों पर हैं. इस बार ८ दिन तक चलने वाले नवरात्र को लेकर गरबा प्रांगण में रंग-बिरंगी फर्रियां लगा दि गई हैं. कुम्भकार के यहाँ मिटटी के दिए, कलश लेने भी महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीँ वहां विक्रेताओं के यहाँ भी नवरात्र की जोर-शोर से तैयारियां हो चुकी हैं.
शहर के अम्बा माता, नीमच माता, आवरी माता, सुखदेवी (बेदला) माता, करणी माता सहित अन्य मंदिरों के बाहर माताजी के विशेष श्रृंगार के लिए श्रृंगार सामग्री की दुकानें भी सज कर तैयार हो गई हैं. सुथारवाडा क्षेत्र में माताजी की प्रतिमा विराजित करने के लिए बड़ा स्टेज तैयार किया जा चुका है. विभिन्न वाटिकाओं, क्लबों आदि में भी गरबा आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. नवरात्र के दौरान कई श्रद्धालु निराहार रहकर उपवास करेंगे. व्रतधारी निर्जल रह कर माताजी की आराधना करेंगे. इसके लिए कांगणी, सिंघाड़े के व्यंजन, आलू की चिप्स, सामे, फलाहारी का सेगार करेंगे.
बढ़ी तस्वीरों की मांग
गत वर्ष माता की प्रतिमा स्थापित करने के बजाय तस्वीर की स्थापना करने को लेकर विभिन्न गरबा मंडलों ने इस बार भी रूचि दिखाई है. इसका मुख्य उद्देश्य झीलों को साफ़ रखना है ताकि प्रतिमा का विसर्जन नहीं कर झीलों को स्वच्छ रख सकें. झील प्रेमी गरबा समितियां आगे आ रही हैं. गत वर्ष प्रतिमाओं को झील में विसर्जित नहीं कर मेलडी माता मंदिर में रखा गया था.
udaipurnews