प्रसिद्ध उपन्यासकार चेतन भगत 1 अक्टूबर को उदयपुर आएंगे। मोहनलाल सुखाड़िया विश्व विद्यालय, पेसिफिक विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गांधी ग्राउंड भंडारी दर्शक मंडप में होने वाले व्याख्यान में शिरकत करेंगे। टेक्नो एनजेआर इस कार्यक्रम के नॉलेज पार्टनर है।
पेसिफिक विश्व विद्यालय के आशीष अग्रवाल ने बताया कि युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने भगत को सुनने के लिए लोगों की बेताबी बढ़ती जा रही है। युवाओं में काफी उत्साह है। चेतन को सुनने और पढ़ने से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उनकी पुस्तकों ने युवाओं कॅरियर की दिशा ही बदल दी है। अब युवा भगत को रोल मॉडल मानने लगे हैं ।